#अमेठी-एकदिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अमेठी 21 फरवरी 2021 रविवार को बाजार शुक्ल ब्लॉक अंतर्गत नेवाजमदार गढ़ में एकदिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन नेवाज मदार गढ़ वालीबॉल क्लब ने किया। नॉक आउट वालीबॉल प्रतियोगिता में पारा बाजार,सिन्दूवा ,रानीगंज ,सोहावल, नेवाजमदारगढ़,जाफरगंज,सिठौली, पूरे सारी समेत आठ टीमो ने प्रतिभाग किया।खेल का शुभारंभ सुल्तानपुर अमेठी के लोकप्रिय एमएलसी और सुल्तानपुर वालीबॉल एसोशिएशन के संरक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट के बाद वालीबॉल दूसरा लोकप्रिय खेल है गॉवों, कस्बों ,नगरों में काफी लोकप्रिय हो रहा वालीबॉल।ग्रामीणांचलों में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेल में अनुशासन होना चाहिये अनुशासित और संगठित होकर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है। फाइनल में पाराबाज़ार और रानीगंज पहुँची।दोनो टीमो के मध्य एक सेट का मैच खेला गया जिसमें पाराबाज़ार ने रानीगंज को 21 -17 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।आयोजक मौलाना साजिद और कल्लू भाई ने सभी टीमो और अतिथियों का आभार जताया।इस मौके पर सुल्तानपुर के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान,जिला पंचायत सदस्य पति परवेज दाऊद, गुलाम रब्बानी, प्रधान प्रतिनिधि दानिश खान,खुर्शीद, शहबाज आदि लोग मौजूद रहे।