#सुलतानपुर-परिजनों से बिछड़ी लड़की को परिवार से मिलाया यूनीक फाउंडेशन

0 170

- Advertisement -

परिजनों से बिछड़ी लड़की को परिवार से मिलाया यूनीक फाउंडेशन

आरती कुमारी पुत्री परमेश्वर राय
रंगपुरी, मलिकपुर कोही, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली की रहने वाली ये बच्ची रक्सौल से आंनद विहार को जाने वाली ट्रेन नंबर 04007 (सदभावना एक्सप्रेस) से अपने भाई और माता के साथ छपरा से दिल्ली जा रही थी लेकिन सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर इस लड़की को किसी ने कुछ सुंघा दिया जिससे ये बच्ची बेहोश हो गई और सुलतानपुर स्टेशन पर ही अपने माता और भाई से बिछड़ गई। उसके बाद इस लड़की को जौनपुर वाली बस पर बैठा दिया गया ये कह कर कि ये लखनऊ जा रही है लेकिन बस लखनऊ ना जाकर जौनपुर पहुंची तो लड़की वहां उतर गई और पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो पुलिस को पता चला कि सुलतानपुर के यूनिक फाउंडेशन द्वारा इसकी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करवाई गई है उसके बाद पुलिस द्वारा यूनिक फाउंडेशन से सम्पर्क करके लड़की को उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -