#सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद मे हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 166

- Advertisement -

आज दिनांक- 26.12.2020 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जनपद-सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक जनपद- सुलतानपुर द्वारा थाना- गोसाईगंज तथा थाना-जयसिंहपुर में कोविड-19 को दृष्टीगत सोशल डिस्टेसिंग के साथ जन सामान्य की शिकायत/ समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर व उपस्थित सभी राजस्व अधिकारी/कर्म0गण तथा पुलिस के अधिकारी/ कर्म0गण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया ।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

[ प्रेस नोट

दिनांक 26.12.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 01, थाना को0नगर से 08, थाना अखण्डनगर से 02, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना दोस्तपुर से 04, थाना चांदा से 05, थाना लम्भुआ से 01, थाना धम्मौर से 02 कुल 30 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।