#सुलतानपुर-कल्पवृक्ष पारिजात वृक्ष धाम को मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना में शामिल न करने पर सेवा चेरिटेवल ट्रस्ट ने लिखा पत्र।
मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना में कल्पवृक्ष पारिजात वृक्ष धाम को शामिल न करने पर फिर कल्पवृक्ष सेवा चेरिटेवल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने अपने भेजे गए पत्र में लिखा है कि जिला उद्योग केन्द्र के निकट पारिजात वृक्ष (कल्पवृक्ष) जो अत्यंत ही दुर्लभ है को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए उन्होंने पूर्व में दिनांक-17/03/2020 को पत्र भेजा है जो पर्यटन योजना में शामिल नही हो पाया
अध्यक्ष ने लिखा है कि कल्पवृक्ष पारिजात वृक्ष की ऐसी मान्यता है कि यह देव वृक्ष सतयुग में देवताओं के द्वारा समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए हैं तथा चौदह रत्नों में एक विशिष्ट रत्न है
त्रेतायुग मे माता सीता जी के आवाहन पर स्वर्गलोक से पृथ्वी पर आये व द्वापरयुग में माता सत्यभामा के लिए भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा स्वर्ग से पृथ्वी पर लाए गए हैं
उक्त कल्पवृक्ष पारिजात वृक्ष किसी कारणवश आपकी महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना में शामिल होने से छूट गया है जिससे जनपद के श्रद्धालु व नागरिक दुखी व व्यथित हैं
कल्पवृक्ष सेवा चेरिटेवल ट्रस्ट ने मागं की है कि उक्त स्थल को मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना में शामिल करके धाम का सौन्दर्यीकरण हो