#सुल्तानपुर-डीएम व एसपी द्वारा बिरसिंहपुर चिकित्सालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 595

- Advertisement -

डीएम व एसपी द्वारा बिरसिंहपुर चिकित्सालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय दोस्तपुर व रैन बसेरा का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

- Advertisement -

        सुलतानपुर 07 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने शनिवार को अपरान्ह में निर्मित 100 बेड चिकित्सालय बिरसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिकित्सालय की साफ-सफाई तत्काल करायी जाय और मेन सड़क तत्काल ठीक कराते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में भरे गन्दे पानी की निकासी सुनिश्चित की जाय।
        इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने नगर पंचायत दोस्तपुर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तथा नगर पंचायत स्थित रैन बसेरा और शौंचालय निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप से जानकारी ली कि इस रैन बसेरे में कितने लोग शरण ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर पंचायत के अभिलेखों का रख-रखाव तथा साफ-सफाई व रैन बसेरा में शरण लेने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत दोस्तपुर अध्यक्ष राजा राम, हौसिला प्रसाद, चन्द्रिका राजभर सहित अन्य समस्त कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।