सुलतानपुर-लॉक डाउन में कितने उचित दर विक्रेताओं की उचित दर दुकानों का अनुबन्ध को किया निलम्बित,देखे पूरी रिपोर्ट

0 39

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

      सुलतानपुर 30 अप्रैल/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत माह अप्रैल, 2020 तक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2020 में 01 से 12 तारीख के मध्य नियमित आवंटन के अन्तर्गत अन्त्योदय येाजना के 79709 राशन कार्ड धारकों में निःशुल्क गेहँू 1594.180 मी0टन0 व चावल 1195.635 मी0टन0 कुल 2789.815 मी0टन0 राशन का वितरण कराया गया है। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत कुल 335953 राशन कार्ड धारकों में गेहँू 4535.952 मी0टन0 व चावल 3023.968 मी0टन0 कुल 7559.920 मी0टन0 राशन का वितरण कराया गया है, जिसमें से पात्र गृहस्थी योजना के 66439 लाभार्थियों में 1548.720 मी0टन0 का राशन वितरण निःशुल्क कराया गया है। 
       जिलाधिकारी ने बताया कि माह अप्रैल, 2020 में 15 से 26 तारीख के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत कुल 421072 राशन कार्ड धारकों की 1800950 यूनिटों पर 900.795 मी0टन0 चावल का वितरण निःशुल्क कराया गया है। जनपद में माह अप्रैल में ऐसे परिवार  जिनके पास राशन कार्ड नहीं थे, को कुल 1150 (3978) नये राशन कार्ड जारी किये गये है।  07 उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन की काला बाजारी किये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत् प्रथमा सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

उन्होंने बताया कि 01 प्रतिष्ठानों/व्यक्ति द्वारा उपभोक्ताओं को दाल का वितरण बाजार मूल्य से अधिक पर वितरण करने पर उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 12 उचित दर विक्रेताओं की उचित दर दुकानों का अनुबन्ध निलम्बित व 02 उचित दर विक्रेता की दुकान अनुबन्ध निरस्त किया गया है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -