सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) जिला चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।
*जिलाधिकारी द्वारा एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) जिला चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।*
सुलतानपुर 06 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज जिला चिकित्सालय पहंुचकर एनआरसी(पोषण पुर्नवास केन्द्र) का निरीक्षण किया। केन्द्र में अतिकुपोषित 10 बच्चों को रखा गया है। इस केन्द्र में उन बच्चों को एडमिट कराया जाता है, जो आंगनबाड़ी व आशा लोग पहले चेक करते हैं और चाइल्ड टीम जो गाॅव-गाॅव व मोहल्ले में जाते हैं और उनके द्वारा जाॅच करके यहां बच्चों को रेफर कर देते हैं। उसके बाद इन बच्चों को 14 दिन के लिये इस केन्द्र में रखा जाता है और इन बच्चों को बहुत की पौष्टिक आहार खाना, दूध, फल आदि बच्चों को समय-समय पर स्टाफ नर्स की देख रेख में दिया जाता है। इसके साथ ही उन बच्चों के जो माता व पिता है खास तौर पर माॅ को भी खाने की व्यवस्था यहां पर होती है और उनको 50 रूपये प्रतिदिन दिया जाता है, केन्द्र में एडमिट बच्चों को उन्होंने देखा है उन बच्चों में बेहतर सुधार देखनें को मिला है और आज जो 10 बेड हैं वह फुल हैं। इसके अलावा 02 और बच्चे आएं हैं। जिलाधिकारी ने उन बच्चों को भी एडमिट करने के लिये मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चें केन्द्र में एडमिट हैं वह बहुत स्वस्थ्य व खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम सब का प्रयास है कि जनपद को कुपोषण से मुक्त करायेंगे। जिलाधिकारी ने एनआरसी (पोषण पुर्नवास केन्द्र) में केक काटकर अतिकुपोषित 10 बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया और जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस को लेकर बहुत ज्यादा अफवाह फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस भी दूसरे वायरस की तरह ही एक नार्मल वायरस है। चीन से 10 लोग आये थे उनकी भी जाॅच करायी गयी और उन सब में कोरोना वायरस नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस का कोई प्रभाव नहीं है और कोई मरीज नहीं है, खास तौर पर कोरोना वायरस 50 से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है उन्हें ही यह वायरस प्रभावित कर सकता है। जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के लिये आरक्षित वार्ड बनाया गया है, जिसका जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर आरक्षित वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सब सही पाया गया। उन्होंने शौंचालय का भी निरीक्षण किया और वार्ड की साफ-सफाई के साथ-साथ शौंचालय की भी नियमित साफ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके उपरान्त एआरटी सेन्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह, स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।