सुलतानपुर-जलनिगम ठेकेदार सड़क खोद कर भागें, मोहल्लेवासी कर रहे है श्रमदान,प्रशासन बना मौन*

0 135

- Advertisement -


*सुलतानपुर-जलनिगम ठेकेदार सड़क खोद कर भागें, मोहल्लेवासी कर रहे है श्रमदान,प्रशासन बना मौन*

खबर सुल्तानपुर जनपद से है,जहां नगर पालिका क्षेत्र के निराला नगर की अच्छी खासी सड़क को जलनिगम ने पाइप बिछाने के लिये खोद कर खराब कर दिया। पाइप तो बिछ गई लेकिन लापरवाह ठेकेदारों ने उसे ठीक कराने के बजाय आधा अधूरा कार्य कर वहां से गायब हो गये। इधर बारिश और ओलावृष्टि के चलते सड़क पर चलना दूभर हो गया। आये दिन इस सड़क पर मोहल्ले वांसी और राहगीर गिरकर चोटिल होने लगे। मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन,नगर पालिका से लेकर सांसद मेनका गांधी कार्यालय तक सड़क ठीक करने के लिये गोहार लगाई। लेकिन हफ्ते भर बीत जाने के बाद कोई सुनवाई न हुई तो मोहल्लेवासी ही फावड़ा लेकर निकल पड़े और श्रमदान कर सड़क को चलने लायक बना दिया। मोहल्लेवासियों की माने तो अभी भी जिला प्रशासन ने हफ्ते भर का समय मांगा है। अगर इस हफ्ते में भी सड़क ठीक न हुई तो इनका श्रमदान का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।

- Advertisement -