यूपी/सुलतानपर-धनपतगंज चौकी के चर्चित मामले में पुलिस ने की तीन लोगों की गिरफ्तारी, देखे जनपद की पुलिस ने क्या की कार्यवाही

0 420

- Advertisement -

प्रेस नोट
 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 33/2020 धारा 307/323/452/504/506/34 भा0द0वि0 से सम्बंधित 04 नफर अभियुक्त 1- सुनील कुमार मिश्र पुत्र राजकिशोर निवासी पूरे मधुकरा का पुरवा मौजा मझवारा 2- भानुप्रताप मिश्र पुत्र स्व कृष्णनन्द मिश्र 3- शिवप्रताप मिश्र पुत्र स्व कष्णनन्द मिश्र निवासीगण धनपतगंज बाजार मजरे अतरसुवा कलां थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर के गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर मो0साई0 व मोबाईल चोरी कर बेचने वालो की सरगमीं तलाश की गयी जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 बबलू जायसवाल एवं हमराही पुलिस बल की सक्रियता से मोबाईल फोन की चोरी करने वाले 1. राकेश कुमार पुत्र दीपक महतो नि0 बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहबगंज झारखण्ड 2. राम जनम कुमार पुत्र विजय महतो नि0 महाराजपुर नया टोला थाना तेलसारी जनपद साहबगंज झारखण्ड को गिरफ्तार कर 7 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसके संबन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0140/20 धारा 41/411 IPCका अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

नाम व पता अभियुक्त –

1. राकेश कुमार पुत्र दीपक महतो नि0 बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहबगंज झारखण्डउम्र
2. राम जनम कुमार पुत्र विजय महतो नि0 महाराजपुर नया टोला थाना तेलसारी जनपद साहबगंज झारखण्ड

बरामदगी –

1. 7 अदद मोबाइल फोन ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 02, थाना- बल्दीराय से -02, थाना- कुरेभार से 04, थाना-मोतिगरपुर से 05, थाना लम्भुआ से 08, थाना करौदीकला से 05, कुल 26 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक –10.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 38 वाहनो का ई-चालान व 4000 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।