सुलतानपुर-हलियापुर के इट भट्ठे पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मृत्यु तीन लोग घायल,दैवी आपदा योजना के तहत राहत राशि उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

0 389

- Advertisement -

http://kdnewssln.blogspot.com/2020/02/blog-post_21.html
*दैवी आपदा एवं श्रम विभाग के योजना के तहत DM ने अनुमन्य राहत उपलब्ध कराने के दिये निर्देश*

सुल्तानपुर 21 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने ग्राम जरई कला, थाना हलियापुर में आकाशीय बिजली गिरने से घटित घटना पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अचानक मौसम बदलने से बिजली कड़कने एवम बिजली गिरने की घटनायों से बचने के लिये सभी आमजन सुरछित स्थानों पर स्वयँ और अपने परिवारजनों को रखेँ, ताकि इस प्रकार की होने वाली घटना से बचा जा सके ।

- Advertisement -