सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम व परीक्षा केन्द्र का किया गया निरीक्षण।
*जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम व परीक्षा केन्द्र का किया गया निरीक्षण।*
सुलतानपुर 22 फरवरी/ जनपद में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा को सूचितापूर्ण, सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया तथा विभिन्न कक्षों में पहुंचकर चल रही बोर्ड परीक्षा के बारे में परीक्षार्थियों से उनके प्रवेश पत्र आदि का मिलान किया।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा सुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/ केन्द्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की मानीटिरिंग शासन स्तर पर की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि नही होनी चाहिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल आदि उपस्थित रहे।
———————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।