सुलतानपुर-किसान बन्धुओं की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।
*किसान बन्धुओं की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।*
सुलतानपुर 19 फरवरी/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज विकास भवन प्रेरणा सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उपस्थित कृषकों ने अपनी एवं क्षेत्रीय समस्याओं को रखा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चत करें तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को मुहैया कराया जाये।
किसान दिवस में जिलाधिकारी को गत बैठक 21 जनवरी की परिपालन आख्या उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही ने पढ़कर सुनाया। किसान दिवस में राम अयुग पाण्डेय द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम लामा बनकट मोतिगरपुर को बढैनाडीह क्रय केन्द्र को 100 बोरा धान कट्टा दे दिया गया है, परन्तु अभी तक धान की खरीद नहीं हुई है। सत्य नारायन तिवारी द्वारा शिकायत की गयी कि कुड़वार क्रय केन्द्र पर धान की खरीद नहीं की जा रही है। जगदीश सिंह करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि नरायण नागनाथपुर में 23 कृषकों एवं कटघर पूरे चैहान में 30 कृषकों का बिल अभी अपलोड नहीं हुआ है।
बैठक में राकेश कुमार पाठक भदैयाॅ द्वारा शिकायत की गयी कि कामतागंज क्रय केन्द्र जो कृषक 50 रूपया देता है। उसके धान की खरीद की जा रह है। शेष किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है एवं उनके द्वारा यह भी शिकायत की गयी कि राइस मिलों के परिचितों के खातों में 2 लाख रूपया भेजा जाता है, उन्हीं का धान खरीदा जा रहा है। राम अयुग पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि मोतिगरपुर ब्लाक में अस्पताल के विद्युत पोल का तार ढ़ीला है। विनय त्रिपाठी धनपतगंज द्वारा शिकायत की गयी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय गोकुल में विद्युत का तार ढ़ीला हो गया है कोई भी हाथ से छू सकता है। उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि रामपुर माइनर की सफाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कृषकों की शिकायत पर असंतोष व्यक्त करते हुए किसानों की शिकायतों को तत्काल दूर करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प लगाकर कार्ड बनवाये जायें। बैठक में अनुपस्थित सहायक आयुक्त सहकारी समितियाँ का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उनके द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों का गन्ना जल्द से जल्द डाइवर्जन कार्यवाही करें, किसानों को पीने का पानी एवं छाॅव के टीन शेड की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में जर्जर एवं ढ़ीलों तारों को तत्काल दुरूस्त करायें तथा बकाये बिलों के भुगतान हेतु किसानों का रजिस्ट्रेशन भी करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि सहकारी समिति दशगर पारा ग्राम सहाबुद्दीनपुर में सचिव के नियुक्त न होने के कारण समिति बन्द है। जगत पुत्र रामेश्वर ग्राम टेयरी विकास खण्ड कूरेभार का 20 हजार रूपये गन्ने का पैसा अभी तक प्राप्त न होने पर उसकी जाॅच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश डीएम ने दिया। जगदीश सिंह ग्राम करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि 04 किसानों द्वारा इन-सी टू योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त किया गया था। बैंक द्वारा किसानों की जमीन बन्धक बना ली है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जाॅच हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी प्रबन्धक जिला अग्रिणी बैंक को निर्देशित किया कि जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुश्चित किये जायें।
मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग पंकज गौतम, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सहित सम्बन्धित अधिकारी व किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।