यूपी/सुलतानपुर-5 कुंटल गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार,अन्य साथी भागने में हुए सफल,थाना कुड़वार की पुलिस ने की कार्यवाही

0 316

- Advertisement -

*पुलिस की छापेमारी में 5 कुंटल गौ मांस के साथ 1 गिरफ्तार,अन्य साथी भागने में हुए सफल,छापेमारी के दौरान मचा अफरा तफरी का माहौल*

सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश पर अपराध रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार* के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता

- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर- माँ बेटी की जान बचाने वाले युवक का होगा सम्मान,पुलिस अधीक्षक युवक को करेंगे सम्मानित

*बंधुआँकला चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार यादव* की सूझबूझ से पकड़ा गया प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाला कारोबारी *5 कुंटल गौ मांस के साथ सेबू पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी चुटिया मजरे हसनपुर* हुआ गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए चौकी प्रभारी बंधुआँकला आदित्य कुमार यादव ने मय फोर्स मारा था छापा,छापेमारी के दौरान पुलिस टोली का नेतृत्व कर रहे आदित्य यादव ने दौड़ा कर प्रतिबंधित मांस कारोबारी सेबू को पकड़ा हसनपुर गाँव से पकड़ा,छापेमारी के दौरान गाँव मे बन गया था अफरा तफरी का माहौल,फरार साथियों की कई घरों में ली गई तलाशी *नसीम उल्ला पुत्र निजामत उल्ला,असीम उल निशा पत्नी सेबू, इरफान पुत्र रईस, अफरोज पुत्र निजामत उल्लाह* भागने में रहे सफल,

 

गिरफ्तार अभियुक्त सेबू को पुलिस गौवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर रही है तैयारी, लगातार क्षेत्र में सक्रिय गश्ती से मिली चौकी इंचार्ज बंधुआँकला को सफलता,फरार सभी अभियुक्तों की पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश *बंधुआँकला चौकी प्रभारी आदित्य कुमार यादव,उप निरीक्षक शास्त्राजीत प्रसाद,कांस्टेबल सुरेश कुमार,वंश कुमार,सुन्दर सिंह थाना कुड़वार,पीआरवी 2806 की टीम कांस्टेबल नागेंद्र यादव चालक इंद्रभान सिंह* की गिरफ्तारी में रही अहम भूमिका।