यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही,देखे पूरी रिपोर्ट
पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य दिनांक -13.02.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस*
*थाना-कोतवालीनगर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवालीनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामखिलावन पुत्र भईयाराम निवासी-वल्लीपुर,थाना-कोतवालीनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर-चार घंटे के अन्दर अज्ञात दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण,इस प्रकरण में SP ने दी जानकारी,सादर अवगत कराना है कि जनपद सुलतानपुर के थाना कुडवार क्षेत्र राजापुर में हुई नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के सम्बंध में पुलिस द्वारा तत्काल पीडिता का मेडिकल करवाया गया pic.twitter.com/BiHcJ60mf7
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) February 13, 2020
*यूपी/सुलतानपुर-चार घंटे के अन्दर अज्ञात दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण,इस प्रकरण में SP ने दी जानकारी*
*थाना-कूरेभार*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामसवारे पुत्र दर्शन वर्मा निवासी-लोकेपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना-जयसिंहपुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-319/19 धारा-376/363/366भा0द0वि0 व 3/4पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त राजू सिंह चौहान पुत्र अमरसिंह निवासी-यूशूफखानपुर,थाना-फूलपुर,जनपद-आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना-गोशाईंगज*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्त 01.कृष्णा कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदीन वर्मा 02.संभोले पुत्र परमेश्वरद्दीन निवासीगण-इशहातपुर,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 03.अजुर्न पुत्र रामनिहोर निवासी-नयेपुरवा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
यूपी/सुल्तानपुर-दूल्हे ने पहले ही दूसरी लड़की से मंदिर में कर ली शादी,बिना विवाह के वापस लौटनी पड़ी बारात,हलियापुर थानाक्षेत्र जराईकला गांव में आई थी बारात,पुलिस ने घरातियों को दी पहली शादी की जानकारी,गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के कोटिया गांव से आई थी बारात, pic.twitter.com/fTYKHFj5Rn
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) February 13, 2020
*यूपी/सुल्तानपुर-दूल्हे ने पहले ही दूसरी लड़की से मंदिर में कर ली शादी,बिना विवाह के वापस लौटनी पड़ी बारात*
*थाना-कादीपुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त गिरजाशंकर उर्फ अजय कुमार पुत्र रामउजागिर निवासी-गौरा बीबीपुर,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना-दोस्तपुर*
01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-25/20 धारा-363/366/354भा0द0वि0 व 7/8पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01.संगम पुत्र श्रीराम निवासी-खड़वा,थाना-सम्मनपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
02.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामसूरत पुत्र निरंजन,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना-बल्दीराय*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त 01.बजरंगी पुत्र भग्गल निवासी-पूरे पृथ्वीपालपुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर 02.कमलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0रामसहाय निवासी-गौराबारामऊ,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना-कोतवालीदेहात*
01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्त 01.माताप्रसाद पुत्र वंशीधर निवासी-खुशहालपुर,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर 02.राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बृजलाल 03.शारदा प्रसाद पुत्र बृजलाल निवासीगण-अम्भियाकला,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-593/19 धारा-498/304Bभा0द0वि0 व 3/4DP ACT में वांछित अभियुक्त 01.कमल पुत्र केशराम निवासी-बेलासदा,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चाँदा से 08, बल्दीराय से 06 कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*यातायात*
आज दिनांक- 13.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग/अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के तिकोनिया पार्क से दीवानी गेट तक व बस स्टैण्ड से गभाडिया चौराहा तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुये बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 39 वाहनो का ई-चालान, व 4500 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।