यूपी/सुलतानपुर-जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही,देखे पूरी रिपोर्ट

0 225

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य दिनांक -13.02.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस*

*थाना-कोतवालीनगर*

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवालीनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामखिलावन पुत्र भईयाराम निवासी-वल्लीपुर,थाना-कोतवालीनगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।


*यूपी/सुलतानपुर-चार घंटे के अन्दर अज्ञात दुष्कर्म की घटना का सफल अनावरण,इस प्रकरण में SP ने दी जानकारी*

 

*थाना-कूरेभार*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामसवारे पुत्र दर्शन वर्मा निवासी-लोकेपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना-जयसिंहपुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-319/19 धारा-376/363/366भा0द0वि0 व 3/4पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त राजू सिंह चौहान पुत्र अमरसिंह निवासी-यूशूफखानपुर,थाना-फूलपुर,जनपद-आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना-गोशाईंगज*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्त 01.कृष्णा कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदीन वर्मा 02.संभोले पुत्र परमेश्वरद्दीन निवासीगण-इशहातपुर,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर 03.अजुर्न पुत्र रामनिहोर निवासी-नयेपुरवा,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।


*यूपी/सुल्तानपुर-दूल्हे ने पहले ही दूसरी लड़की से मंदिर में कर ली शादी,बिना विवाह के वापस लौटनी पड़ी बारात*

*थाना-कादीपुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त गिरजाशंकर उर्फ अजय कुमार पुत्र रामउजागिर निवासी-गौरा बीबीपुर,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना-दोस्तपुर*

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-25/20 धारा-363/366/354भा0द0वि0 व 7/8पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त 01.संगम पुत्र श्रीराम निवासी-खड़वा,थाना-सम्मनपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
02.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रामसूरत पुत्र निरंजन,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना-बल्दीराय*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त 01.बजरंगी पुत्र भग्गल निवासी-पूरे पृथ्वीपालपुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर 02.कमलेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0रामसहाय निवासी-गौराबारामऊ,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना-कोतवालीदेहात*

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्त 01.माताप्रसाद पुत्र वंशीधर निवासी-खुशहालपुर,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर 02.राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बृजलाल 03.शारदा प्रसाद पुत्र बृजलाल निवासीगण-अम्भियाकला,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-593/19 धारा-498/304Bभा0द0वि0 व 3/4DP ACT में वांछित अभियुक्त 01.कमल पुत्र केशराम निवासी-बेलासदा,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-चाँदा से 08, बल्दीराय से 06 कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*

आज दिनांक- 13.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग/अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के तिकोनिया पार्क से दीवानी गेट तक व बस स्टैण्ड से गभाडिया चौराहा तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुये बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 39 वाहनो का ई-चालान, व 4500 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।