यूपी/अयोध्या-जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक  अवनीश पांडे ने कहा विद्यार्थियों में पूरी तरह  निहित होती है सेवा योजना

0 248

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक  अवनीश पांडे ने कहा विद्यार्थियों में पूरी तरह  निहित होती है सेवा योजना 

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

स्वच्छता स्वास्थ्य की जननी है स्वस्थ व्यक्ति ही  समाज और राष्ट्र का सजग प्रहरी हो सकता है यह  भावना राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों में पूरी तरह निहित होती है  उनके अंदर लिंग भेद जातिवाद की भावना खत्म होकर एक सामाजिक सोच पैदा होती है

उक्त विचार कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक अवनीश पांडे ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए हैदरगंज सराय मनोहर महाविद्यालय के प्रांगण में व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य  अतिथि के  रुप में जमुना प्रसाद तिवारी विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सियाराम सर्राफ पूर्व B.Ed विभागाध्यक्ष शिक्षक डॉक्टर प्रदीप कनौजिया  प्राचार्य केजी त्रिपाठी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम  का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर के के तिवारी ने किया कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया तत्पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया और वही अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से योगेश शुक्ला डॉ विपुल तिवारी शुभम पांडे आलोक यादव राजकुमार तिवारी रेखा मिश्रा अशोक पांडे अमित सिंह सदैव पांडे रमाकांत तिवारी डॉक्टर शैलेंद्र नाथ मिश्रा ने किया इस अवसर पर छात्राएं प्रियंका वर्मा शिवांगी रानी काजल अंजलि अनुराधा उपासना आफरीन बानो साधना आदि ने देश गीत साक्षरता स्वच्छता मतदाता जागरूकता आदि पर बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सात दिवसीय चले इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्टर के के तिवारी ने बताया की छात्र-छात्राएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज बलरामपुर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और गांव में महिलाओं को साक्षर करना सिखाया राष्ट्र भावना की सोच उनके अंदर पैदा करने की नियत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई लोगों को जागरूक किया गया और सब को मतदान करना आवश्यक बताया गया कार्यक्रम का समापन अध्यक्षता करें श्री तिवारी ने अपने संबोधन से की