यूपी/अमेठी-लोकतंत्र सेनानी व पूर्व चेयरमैन का हुआ असामयिक निधन,अंतिम संस्कार में अमेठी की विशिष्ट हस्तियां भी पहुची

0 228

- Advertisement -

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-15/02/2020

एंकर-पूर्व चेयरमैन रामनेवाज अग्रवाल का असामयिक निधन हो गया जिनकी उम्र 78 वर्ष थी।उनकी मृत्यु से पूरे अमेठी में शोक की लहर देखने को मिली।उनके अंतिम संस्कार में अमेठी की विशिष्ट हस्तियां भी पहुची।वो लोकतंत्र सेनानी भी थे।

- Advertisement -

V/O-नगर पंचायत अमेठी के पूर्व चेयरमैन रामनेवाजअग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के पहलें चेयरमैन रहें इन्होंने नगर के विकास के लिए सतत प्रयास किया। जिस वक्त ये चेयरमैन रहें उस समय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख लोगों में सदैव गिनती होती रही।जिनका आज असामयिक निधन हो गया।इन्होंने विधि विषय से स्नातकोत्तर की एलएलएम की उपाधि हासिल की थी।लेकिन इन्होंने वकालत तो नही की लेकिन समाज सेवा से जुडे रहें।कस्बा निवासी का ककवा रोड लोकतंत्र सेनानी राम नेवाज अग्रवाल 78 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली राम नेवाज अग्रवाल पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष भी रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन वर्तमान में प्रबंधक के पद पर रहे सरस्वती विद्या मंदिर पूर्व में प्रबंधक व वर्तमान में सदस्य रहे। उनके निधन पर उपजिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह,पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय, प्रभारी निरीक्षक अमेठी श्याम सुंदर ने पहुंचकर पुलिस के जवानों के साथ सलामी दी।और परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी ले गए जहां उनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बाईट-उपजिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह