यूपी/अमेठी-पत्रकार के घर हुई चोरी,सेंध लगाकर चोरो ने दिया चोरी को अंजाम

0 228

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पत्रकार के घर हुई चोरी,सेंध लगाकर चोरो ने दिया चोरी को अंजाम

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कौशलकिशोर मिश्र के पैतृक गांव भरेथा पूरे चौबे में अज्ञात शातिर लुटेरों ने कच्चे मकान में दरवाजे के पास सेंघ लगाई।पिछले दरवाजे की कुन्डी खिसका कर घर में घुस गये।आंगन में बर्तन को हटाया।उसके बाद कमरे में सो रहे।पत्रकार के भाई उमाशंकर मिश्र के दरवाजे पर कुन्डी लगाकर बाहर से बंद कर दिया।इसके बाद दूसरे कमरे के ताले को चोरों ने तोड़ा।कमरे रखे दो छोटे बक्से को चोर अपने साथ ले गए।बड़े बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चाँदी के जेवरात जंजीर,अंगूठी टप के साथ नगदी,कीमती सामान कपड़े, किताबें, मार्क सीट, बन्ड आदि अभिलेख भी चोर उठा ले गये।पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली अमेठी श्याम सुंदर को लूट की घटना के बारे में जानकारी दी।मौके पर उप निरीक्षक मदन पाल को भेजा।पुलिस ने घटना की जांच किया।उसके बाद सघन जांच किया।घटना की सुराग पुलिस ने किया।आसपास के खेतों में पुलिस ने पडताल किया।लोग भी सहयोग मे लगे।तो दो छोटे बक्से में कपड़े बिखरे पड़े मिले।

तहरीर पर पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली अमेठी श्याम सुंदर ने जानकारी दी है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकदमा अपराध संख्या 70 /20 के भादसां की धारा 457,380के तहत दर्ज की गई है।पुलिस जांच में लगी है।मामले के खुलासे की मांग कांग्रेस ब्लाक भेटुआ अध्यक्ष कृपाशंकर यादव,भाजपा मंडल भेटुआ अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी (राजू) ने जिला अधिकारी अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी से की है।