यूपी/अमेठी-जिला स्तरीय लोक कला एवं सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम का किया गया आयोजन
यूपी/अमेठी-जिला स्तरीय लोक कला एवं सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा जिला स्तरीय लोक कला एवं सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी की पत्नी/आकांक्षा समिति की जिला अध्यक्ष प्रीति सिंह रही।सर्वप्रथम कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक डॉ आराधना राज द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा अपनी कला और संस्कृति को देश के कोने कोने में पहुंचा सकता है।इसके बाद मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज व नेहरू युवा केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,लोक नृत्य,काव्य पाठ,लोकगीत, वन संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम, गीत/शायरी, राष्ट्रीय गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक थे।कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को आकांक्षा समिति की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मनीषी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी जी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. रमेश सिंह ने किया।कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला देवी,मनीषी महिला महाविद्यालय की संगीत की अध्यापिका ऋचा पुष्पाकर, सहित मनीषी महिला महाविद्यालय व नेहरू युवा केंद्र के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।