यूपी/सुलतानपुर-गोवंध धारा में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही, जनपद में पुलिस ने की क्या कार्यवाही देखे पूरी रिपोर्ट
- Advertisement -
प्रेस नोट
दिनांक 11.02.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
यूपी/सुलतानपुर-रात्रि चेकिंग में निकले SP, थाना-कूरेभार में किया रात्रि भ्रमण,कोतवाली नगर क्षेत्र में रात्रि अधिकारियों की ड्युटी को किया चेक,PRB 2W 4432 के कामण्डर राजू सिंह व चालक हो0गा0उदय़भान तिवारी तथा ईगल मोबाइल-09 को उनकी सतर्कता पर उत्साहवर्धन हेतु गुलदस्ता भेंट किया pic.twitter.com/RyWvNCfCuH
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) February 12, 2020
- Advertisement -
थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 431/19 धारा 3/5क/8 गोवंध निवारण अधिनियम , धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 सें सम्बंधित वांछित अभियुक्त पंकज यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी कुचेहरा थाना इनायतनगर जनपद अय़ोध्या को गिरफ्तार किया गया ।
थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तो 1- निक्कू 2- मुखई पुत्रगण रामदेव निवासीगण बढौरा ख्वाजापुर थाना अखण्डनगर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
महिला थाना
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा शमा बानो पत्नी सकील अहमद निवासी कारीमीट थाना बल्दीराय सुल्तानपुर के पति पत्नी के बिगड़े आपसी सम्बन्धों को अपनी सूझ-बूझ से दोनो को एक कराकर थाने से विदा किया। जिससे दोनो के परिवार वालो द्वारा पुलिस की तारीफ कर धन्यवाद दिया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 05,थाना- कूरेभार से 02 , थाना –मोतिगरपुर से 03 कुल 10 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-सीएम योगी पहुंचे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने*