यूपी/सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने अबैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार तो वही थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

0 379

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक 18.02.2020 जनपद सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 41/2020 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बंधित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र स्व0 बाबू लाल नि0 निधाऊ उपाध्याय का पुरवा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को 20 अदद शीशी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना कोतवाली नगर
01. पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर मु0अ0सं0- 49/20 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित वांछित अधियुक्त की तलाश की गई । जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन मे प्र0नि0 को0नगर मय हमराही की सक्रियता से अभियुक्त गोपी पुत्र स्व0 जवाहर लाल कश्यप नि0 गौरा थाना मोहनलालगंज जनपद सखनऊ को मुखिर की खास सूचना पर गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय
मोहल्ला पांचोपीरन के सामने स्थित सडक पोख्ता सुलतानपुर कादीपुर, दिनांक 18.02.2020 व समय 12.15 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01. प्र0नि0 ओमवीर सिंह थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
02. का0 संजय सरोज थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
03. का0 प्रवीण कुमार पाल थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर

02. पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर वाहन चोरों का सरगरमी से तलाश की गई । जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर  के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 सैय्यद नियाजी हुसैन मय हमराही पुलिस बल की सक्रियता से वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त संदीप सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर सिंह नि0 मडेरिका थाना मुंशीगंज जिला अमेठी को अमहट पार्क के सामने से दिनांक 17.02.20 को रात्रि समय करीब 23.30 बजे 01 अदद चोरी की मो0साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 163/20 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01. उ0नि0 सैय्यद नियाजी हुसैन थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
02. का0 राम आशीष यादव थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
03. का0 राजेश कुमार मौर्या थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03, थाना करौंदीकला से 05, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना कुडवार से 05 कुल 18 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यातायात
आज दिनांक 18.02.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 22 वाहनो का ई-चालान, 04 वाहनो का ऑफलाइन व 5300 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।