सुलतानपुर-संयुक्त मिशन निदेशक उ0प्र0 ने किया एन0आर0एल0एम0 के कार्यों का निरीक्षण
*संयुक्त मिशन निदेशक उ0प्र0 ने किया एन0आर0एल0एम0 के कार्यों का निरीक्षण।*
मिशन के अधिकारियों के साथ के साथ आयोजित हुई समीक्षा बैठक ।
संयुक्त निदेशक द्वारा ब्लाक लम्भुआ के हड़हा गांव में किया गया कार्यों का सत्यापन।
सुलतानपुर 31 जनवरी/संयुक्त मिशन निदेशक सुरेश चन्द्र मिश्र उ0प्र0 ने जनपद भ्रमण के दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद में हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला मिशन प्रबन्धन इकाई सुलतानपुर में समीक्षा के बादहड़हा ग्राम पंचायत में आजीविका के तहत हुए कार्याें का निरीक्षण/सत्यापन किया तथा समूह महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें समूह के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।
जिला मिशन प्रबन्धन इकाई पर आयोजित समीक्षा बैठक में संयुक्त मिशन निदेशक उ0प्र0 ने सी0सी0एल0, आर0एफ0, सी0आई0एफ0, समूह गठन, वी0ओ0 गठन, कृषि आजीविका के तहत की जा रही गतिविधियों एवं महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त स्वतः रोजगार जे0के0 मिश्र ने निदेशक को जनपद में चल रही गतिविधियों, ब्लाक व जिला मुख्यालय पर खोले गये प्रेरणा कैंन्टीन, प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद संयुक्त मिशन निदेशक ने विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम पंचायत हड़हा पहंुचकर समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद कृषि आजीविका के अन्तर्गत की जा रही गतिविधियों प्रेरणा पोषण वाटिका, किचन गार्डेन, कम्पोस्ट खाद, बोरी बगीचा, जैविक दवा का निर्माण आदि कार्याें का निरीक्षण/सत्यापन किया गया।
इस मौके पर जिला मिशन प्रबन्ध मो0 जासेफ, जिला मिशन प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, ब्लाक मिशन प्रबन्धक अन्तिमेश्वर सिंह, अभिजीत चैहान, रामकुमार, समूह एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।