सुलतानपुर-आखिर क्यों जनपद के कोटेदार हैं परेशान,देखे पूरी रिपोर्ट

0 248

- Advertisement -

सुलतानपुर-अपनी मांगो को लेकर कोटेदारों ने DM को ज्ञापित ADM हर्षदेव पांडेय के माध्यम से सौपा मांगपत्र,सैकड़ों कोटेदार मौके पर रहे मौजूद

मांगों को लेकर जिलाधिकारी को कोटेदारों ने सौंपा मांग पत्र

- Advertisement -

सुल्तानपुर सोमवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में जिले के कोटेदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय को मांगों का पुलिंदा सौंपा । मांग पत्र के अनुसार कोटेदारों ने गोदाम से राशन में घटतौली कराने ,गोदाम प्रभारी द्वारा बोरी का वज़न न दिए जाने, 50 कुंटल के इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलाई न किए जाने, जबरन तट पट्टी पर कोटेदारों से हस्ताक्षर कराए जाने, डोर स्टेप डिलीवरी का पालन न कराए जाने, चार ब्लाकों में डोर स्टेप डिलीवरी शुरू कराए जाने ,ठेकेदारी प्रथा खत्म कर सीधे गोदाम से ढुलाई भाड़ा दिए जाने ,गोदाम प्रभारी व ठेकेदारों द्वारा दुकान खत्म कराने की धमकी देने , ईपास कंपनी की मशीनों की देखरेख तकनीशियन से किए जाने, ईपास मशीनों का नेटवर्क ठीक कराए जाने, समय से ईपास मशीनों का सिम कार्ड रिचार्ज किए जाने, मशीनों को सिम को 4G कराए जाने, टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बावजूद इस पास मशीनों की समस्या दूर न कराए जाने करने वालों में मुख्य रूप से मनोज दुबे ,इंद्र नारायण मिश्रा ,इकबाल अहमद, संतोष चौरसिया, वशिष्ठ देव तिवारी बाली, एजाज अहमद ,रिजवान अहमद, विनोद मिश्रा, रामसुंदर बाल्मीकि समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।