यूपी/सुल्तानपुर -यातायात नियमो के पालन करवाने के लिए सड़क पर खुद उतरे जिले के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा,
सुल्तानपुर -यातायात नियमो के पालन करवाने के लिए सड़क पर खुद उतरे जिले के *पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा* नगर क्षेत्र के अमहट चौराहे पर आने जाने वाले चार पहिया वाहन में चालक सहित आगे बैठने वाले कि सीट बेल्ट को किया गया चेक ,जिसने सीट बेल्ट न लगाया उसे चेतावनी देते हुए गया छोड़ा कि आगे से ऐसी न करे गलती, यातायात नियमो का पालन करते हुए करे सुरक्षित यात्रा,सीट बेल्ट लगाकर ही चलाए चार पहिया वाहन,वही *दो पहिया वाहन चालको के हेलमेट साथ पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति को भी हेलमेट लगा के चलने* की हिदायत,आज तो दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट चला रहे थे मोटरसाइकिल उन्हें हिदायत देते हुए दिया गया छोड़,लेकिन आगे चेतावनी भी दी और कहा कि यातायात नियमो का पालन करते हुए ही करे ड्राइविंग करे,मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना जरूरी,मौके पुलिस कप्तान के साथ साथ *नगर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह व अमहट चौकी इंचार्ज बबलू जायसवाल* भी मौजूद रहे व आने जाने वाले दो पहिया चार वाहनों को चेक कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की हिदायत दी,तो मोटरसाइकिल पर 3 सवारियों पर शख्त दिखी पुलिस,तीन सवारियों के साथ जा रही मोटरसाइकिल का चालान भी किया गया।