यूपी/सुलतानपुर-मौनी अमावस्या सीता कुंड धाम,, गोमती मित्रों ने किया पूरा इंतजाम

0 347

- Advertisement -

*मौनी अमावस्या सीता कुंड धाम,, गोमती मित्रों ने किया पूरा इंतजाम*

- Advertisement -

माघ मास के महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर गोमती मित्र मंडल पूरी तरीके से सीता कुंड धाम पर मुस्तैद रहा,, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रो को तीन चरणों में यानी तट,धाम परिसर एवं प्रातः ६:०० बजे से श्रद्धालुओं को चाय का वितरण करने के लिए लगा रखा था,,साथ ही साथ धाम पर सफाई व्यवस्था पे वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश माहेश्वरी एवं डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह लगातार नजर रखे हुए थे,,चाय वितरण का शुभारंभ एक दिव्यांग भिक्षुक के हाथों करवाया गया,सर्द सुबह में गर्म चाय श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देने के लिए बाध्य कर रही थी, रतन कसौधन,मुन्ना पाठक,संत कुमार,राम क्विंचल मौर्य,अजय प्रताप,दाऊ जी,अजय वर्मा,रामेंद्र सिंह,विपिन,आदित्य,राजा,सोनू, अर्जुन,वासु,भोले,श्याम,महेश,दिव्यांश आदि लगातार उपस्थित रहे।।