यूपी/अमेठी-पीपरपुर थानांतर्गत हरे पेड़ों की अवैध कटान धड़ल्ले से जारी
यूपी/अमेठी-पीपरपुर थानांतर्गत हरे पेड़ों की अवैध कटान धड़ल्ले से जारी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पीपरपुर थानांतर्गत ठंडी का मौसम व कुहरा होने के कारण अमेठी तहसील में भादर विकासखंड में अमेठी विकासखंड में हरे पेड़ों की कटान जारी है जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सूचना देने पर भी वन विभाग की टीम में ना तो मौके पर पहुंच रही हैं और ना ही कार्यवाही कर रही हैं इससे लगता है रसूखदार ठेकेदारों की पहुंच ऊपर तक है जिससे कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इनके ऊपर कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं।
पहला उदाहरण पीपरपुर थानांतर्गत ग्रामसभा नगरडीह के इस्माइलपुर गांव का है।जहां पर हरे महुआ के पेड़ों की अवैध कटान जारी है जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी व डीएफओ अमेठी को दी गई।लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।क्योंकि उन्हें पेड़ों की कटाई के अवैध रूप से मोटी रिश्वत भेंट कर दी जाती है।दूसरा उदाहरण प्रतापगढ़ अमेठी बॉर्डर पर स्थित गांव का है जहां शाम होते ही अवैध पेड़ों की कटान शुरू हो जाती है।सुबह होते ही ट्रैक्टर की ट्रालियों में लादकर अमेठी सरहद पारकर प्रतापगढ़ जनपद में पहुंच जाती है क्योंकि ककवा बाजार के आगे पुलिस का कोई भी पहरा हीं रहता ,जिससे ठेकेदारों को लकड़ी काट कर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती है।