सुल्तानपुर-शून्य को छूता हुआ तापमान, फिर भी जारी रहा गोमती मित्रों का श्रमदान!

0 130

- Advertisement -

*शून्य को छूता हुआ तापमान, फिर भी जारी रहा गोमती मित्रों का श्रमदान!*

सुल्तानपुर। गोमती मित्रों ने एक बार पुनः साबित कर दिया कि कितना भी विपरीत और प्रतिकूल मौसम हो उनके इरादों को कोई डिगा नहीं सकता। मां गोमती स्वच्छता मिशन एवं सीताकुंड धाम की पवित्रता एवं पौराणिकता बहाल करने के लिए वह किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। यही वजह है कि रविवार २९ दिसंबर प्रातः ६:३० बजे जब तापमान शून्य छूने को बेताब था।

- Advertisement -

गोमती मित्रों ने सीता कुंड धाम पर श्रमदान शुरू भी कर दिया था और ३ घंटे अनवरत मेहनत के बाद एक बार पुनः पूरा सीता कुंड धाम, माँ गोमती का तट एवम सीता उपवन लकदक हो गया, 2019 का आखिरी साप्ताहिक श्रमदान था सो युवा मंडल संयोजक रामेंद्र प्रताप सिंह राणा की ओर से गोमती मित्रों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था थी। सभी गोमती मित्रों ने जाते हुए वर्ष के खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया और २०२० के लिए एक नई रूपरेखा तैयार की।

श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन, रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक, संत कुमार, अजय प्रताप सिंह, डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सोनी, दाऊजी, सौरभ, सागर, विशाल, जय नाथ, वासु, अभय, अनुज, आदित्य, दुर्गेश आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।