*सुल्तानपुर-मैराथन धाविका उड़नपरी श्वेता मिश्रा को गोमती मित्र मंडल ने किया सम्मानित*
*सुल्तानपुर जनपद की मैराथन धाविका उड़नपरी श्वेता मिश्रा को किया गोमती मित्र मंडल ने सम्मानित*
सुल्तानपुर जनपद के मोतिगरपुर ब्लॉक की खरसरा निवासिनी श्वेता मिश्रा जिन्होंने प्रयागराज में हुई ३५ वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में ४ घंटे १ मिनट २४ सेकंड की दौड़ लगाकर के ९ वां स्थान हासिल किया और जनपद का नाम ही नहीं रोशन किया बल्कि विश्वास भी जताया कि अंतरराष्ट्रीय मैराथन में अपने जनपद के लिए स्वर्ण पदक जरूर हासिल करेंगी,,
उन्हें उनकी इस अप्रतिम सफलता के लिए गोमती मित्र मंडल ने रविवार सायं कालीन होने वाली मां गोमती की महाआरती का मुख्य यजमान बनाते हुए माल्यार्पण के साथ साथ स्मृति चिन्ह एवं ट्रैकसूट देकर के सम्मानित किया,यह सम्मान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं संरक्षक रतन कसौधन के द्वारा किया गया, उपस्थित लोगों में राजेंद्र शर्मा, रमेश माहेश्वरी ,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ,राजेश पाठक ,अजय प्रताप सिंह ,विमला कसौंधन, मिथिलेश पांडे ,पूजा कसौधन, आदि ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की।।