सुलतानपुर-बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
सुलतानपुर 18 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जिला महिला चिकित्सालय में पहंुचकर दीप प्रज्जवलित कर एवं 5 बच्चों को दवा पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ किया तथा जन सामान्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी ने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर संचालित किये जाने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी अभियानों के अन्तर्गत दी जाने वाली दवायें, टीका, टैबलेट को निःसंकोच लेना चाहिये, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रबल हो सके और जानलेवा बिमारियों से बचा जा सके।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह की चार सेवाओं की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटमिन ए की खुराक सम्बन्धित एएनएम द्वारा पिलायी जायेगी। इसी प्रकार बच्चों का वजन कर कमजोर बच्चों को अस्पताल में रिफर करना, स्तनपान को बढ़ावा देना, 6 माह तक केवल स्तनपान 6 माह के बाद स्तनपान के साथ पूरक आहार देना तथा आयोडिन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना आदि।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डाॅ0 उर्मिला चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 एन0एन0 राय, डीपीएम संतोष यादव, डाॅ0 एस0के0 गोयल, डाॅ0 राम आसरे, डाॅ0 लालजी, डाॅ0 वरूण सहित आदि उपस्थित रहे।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।