रायबरेली-सुंदरता के लिए नमामि गंगे योजना का कार्य प्रगति पर, अब विकास की बहेगी गंगा : बृजेश दत्त गौड़

0 132

- Advertisement -

सुंदरता के लिए नमामि गंगे योजना का कार्य प्रगति पर, अब विकास की बहेगी गंगा : बृजेश दत्त गौड़

= शासन की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में डलमऊ के चयन कार्यों की प्रक्रिया प्रगति पर

- Advertisement -

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

रायबरेली(डलमऊ)- गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2 साल की उपलब्धियां एवं जल्द प्रारंभ होने वाले बड़े कार्यों के विवरण के बारे में विस्तार से बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में 1383 आवास स्वीकृत एवं 260 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ! सड़क के किनारे दोनों साइड पटरी इंटरलॉकिंग का निर्माण कर कराया गया। सार्वजनिक स्थलों एवं विद्यालयों में दस आरओ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी कराई गई। कस्बे में 134 सोलर लाइट भी लगवाई गई। गंगा के तटों पर ऐतिहासिकता एवं सुंदरता के लिए नमामि गंगे योजना का कार्य प्रगति पर है। कस्बे के पास जीर्ण-शीर्ण पड़े पार्क के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण का कार्य कराए गए आठ नए सार्वजनिक सुलभ शौचालय का भी निर्माण कर कराया गया, व कस्बे को विद्युत से जगमगाने के लिए 400 खंभों पर नई स्ट्रीट लाइट एवं 40 हाई मार्क्स लाइट लगवाने का अधिकार किया गया। बेसहारा पशुओं के लिए बहुत ही सुंदर एवं उत्तम कान्हा उपवन का निर्माण कराया गया। एसबीएम के तहत 1427 घरेलू शौचालय हेतु लोगों को धनराशि आवंटन कराई गई, और साथ ही 509 इंडिया मार्का हैंडपंप भी लगवाए गए।
श्री गौड़ ने यह भी बताया कि जल्द ही नए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाने की प्रक्रिया विभिन्न वार्डों में 40 नाली नालो का कार्य व शासन की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में डलमऊ के चयन कार्यों की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस मौके पर लिपिक शोहराब अली शुभम गौड़ परवेज खान शिव प्रसाद साहू घनश्याम जायसवाल फिरोज फिरोज आलम सतीश जायसवाल सुशील गुप्ता दीपू जयसवाल विक्रम सोनकर दीपू यादव अंबिका प्रसाद आनंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।