रायबरेली/महराजगंज-संयुक्त निदेशक ने किया महराजगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण
संयुक्त निदेशक ने किया महराजगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
महराजगंज (रायबरेली)– संयुक्त निदेशक ओ पी वर्मा ने महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक के अचानक पहुचने पर अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालाकि औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें सब ठीक मिला। उन्होने मिशन इन्द्रधनुष के बारे में जानकरी ली और क्षेत्र के पाली , अटरा व पाराकला में चल रहे कैंप पर पहुँच कर भी योजना के क्रियान्वयन को जांचा। सयुंक्त निदेशक श्री वर्मा ने बताया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इन्द्रधनुष के लिए आज 14 जगहो पर कैंप का प्लान था और सब जगह कैंपों का कार्य चल रहा है। इस दौरान उन्होने अस्पताल के अभिलेख के अलावा सभी कर्मचारियों से भी उनका हाल चाल लिया और सेवाओ को बेहतर ढंग से और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। इस दौरान वह करीब एक घंटे तक अस्पताल में ही रहे। इस मौके पर अधीक्षक डाक्टर राधा कृष्णन, डा भावेश सहित अस्पताल का स्टाप मौजूद रहा।