रायबरेली-नाबालिग बच्चों से चोरी करवाने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार
नाबालिग बच्चों से चोरी करवाने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली(डलमऊ) – कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग कस्बे में नाबालिक बच्चों से ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर व्यापारियों को त्रस्त करने वाली शातिर महिला चोर को मुराई बाग चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश मिश्रा व डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली डलमऊ में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 308/19 धारा 457,380,411 भा.द.वि. में अभियुक्ता गीता पत्नी दयाराम उर्फ बबलू पासी निवासी मिया टोला लालगंज रोड मुराई बाग थाना डलमऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्ता गीता देवी के पति दयाराम उर्फ बब्लू पासी को भी पूर्व में पुलिस ने बच्चों से चोरी करवाने के अभियोग में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। गीता देवी के द्वारा मुराई बाग कस्बे में नाबालिक बच्चों से लगातार धड़ाधड़ चोरियां करवाई जा रही थी तथा उसके द्वारा पति के मुकदमे में गवाहों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिक बच्चों से चोरी करवाने वाली गीता देवी ने बताया कि उसके द्वारा मुराई बाग कस्बे में तथा मुराई बाग चौराहे के आसपास की कई दुकानों में चोरियां करवाई गई थी।
अभियुक्ता गीता देवी ने यह भी बताया कि उसी के द्वारा मुराई बाग चौराहे पर स्थित जनरल स्टोर की दुकान के शटर का ताला तोड़कर ₹2000 की रेजकारी तथा चौराहे पर ही स्थित जमील की कॉस्मेटिक की दुकान तथा लालगंज रोड पर स्थित जूता चप्पल की दुकान में चोरी करवाई गई थी।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने कहा कि नाबालिग बच्चों से चोरी करवाने वाली महिला को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। चौकी इंचार्ज मुराई का बाग ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा नाबालिक बच्चों से चोरी करवाने वाली महिला की गिरफ्तारी करने पर कस्बे के व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज मुराई का बाग की जमकर तारीफ की और कहा कि ओमप्रकाश मिश्रा बड़े ही मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं इन्होंने हम व्यापारियों तथा कस्बावासियों की हमेशा सुरक्षा की है और भविष्य में भी करते रहेंगे। इनके रहते हुए हम सभी व्यापारियों को बेफिक्र होकर अपना व्यापार करना चाहिए।