रायबरेली-डीएम शुभ्रा सक्सेना ने लापरवाहों पर चलाया कार्यवाही का चाबुक,पराली जलाने के मामले पर लेखपाल व कानूनगों में मचा हड़कंप
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने लापरवाहों पर चलाया कार्यवाही का चाबुक
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- पराली जलाने के मामले पर डीएम शुभ्रा सक्सेना ने 4 लेखपाल निलंबित व 10 लेखपाल व एक कानूनगो पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति तथा 2 कानूनगो व 9 लेखपालों को शीघ्र स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए है। वही डीएम की इस तरह की कार्यवाही से हड़कम्प मचं गया। आपको बताते चले की जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने पराली जलाने के मामले पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले लेखपालो व कानूनगो पर गिरी गाज जिनमे जिले के नसीराबाद,गुरबख्शगंज,महराजगंज,गदागंज,सदर,डलमऊ,सलोन,हरचंदपुर,खीरो,छतोह,ऊंचाहार,कोतवाली क्षेत्र के लेखपालो व क़ानूनगो शामिल है।