रायबरेली-जस्टिस फॉर प्रियंका के नारों के बीच विद्यार्थियों का घोर प्रदर्शन

0 221

- Advertisement -

जस्टिस फॉर प्रियंका के नारों के बीच विद्यार्थियों का घोर प्रदर्शन

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से हैदराबाद घटना के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। रायबरेली नगर के अलावा बछरावां, परशदेपुर, लालगंज और अमावां में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। दुष्कर्म के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
रायबरेली नगर में जिला छात्रा प्रमुख श्रुति और सह छात्रा प्रमुख कसक सोनकर, इकाई अध्यक्ष करण सिंह की अगुवाई में एफजी कॉलेज से मार्च निकाला गया। नारेबाजी करते हुए शहीद चौक पर पहुंचकर दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद श्रद्धांजलि दी। जिला संगठन मंत्री अंकित ने कहा कि समाज में एक साकारात्मक मानसिकता का जागरण करना होगा जिससे हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हों। सरकार को गुनहगारों पर एक बड़ी कार्रवाई कर अपना मत स्पष्ट करना पड़ेगा। इस मौके पर अनुप्रिया सिंह, दीपाली शुक्ला, आकृति वाजपेयी, आयशा खान, आस्था श्रीवास्तव, अंशिका सिंह, कविता, दिव्यांशी, आयशा अवस्थी, नैना, हिमांशी, यश श्रीवास्तव, योगेश, करुणेश सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, निखिल मौर्या, निशांत, अतुलित, आकाश आदि मौजूद रहे।