रायबरेली-गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया जाए कार्य : डीएम,50 लाख से अधिक धन की परियोजनाओं में भी की चर्चा
गुणवत्ता व मानक के अनुरूप किया जाए कार्य : डीएम
= 50 लाख से अधिक धन की परियोजनाओं में भी की चर्चा
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अतः युद्ध स्तर पर विकास व निमार्ण कार्यो को समय रहते हुए पूरा कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कार्य किया जाये। निर्माण एवं विकास कार्यो की कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो के लिए कही धन की कमी आड़े आ रही हो तो या कही जमीन आदि का कोई विवाद हो तो उसे संज्ञान में लाकर निस्तारण समयबद्ध तरीके से करा लिया जाये। जिन कार्यो में क्रियान्वयन में टेडर्स/निविदा आदि कराई जानी हो वह भी नियामानुसार करा लिया जाये। 50 लाख से अधिक धन की परियोजनाओं निर्माण कार्य आदि पर भी चर्चा करते हुए कार्य दायी संस्थाओं के उन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि व समय रहते लक्ष्य पूर्ति करते हुए अपने कार्यो को समाप्ति की ओर ले तथा कार्यो को पूर्ण करते हुए नियामानुसार सम्बन्धित अधिकारियो/विभागों को हैण्डओवर/हस्तान्तरण करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को पास कार्य पूर्ण हो चुके या कम है वह भी बताये ताकि उनको अन्य सौपे जाये।