रायबरेली/खींरों-मृदुला शर्मा ने कार्यक्रम किया शुभारंभ, प्राइमरी शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

0 265

- Advertisement -

मृदुला शर्मा ने कार्यक्रम किया शुभारंभ, प्राइमरी शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली (खींरों)- गुरुवार को प्राइमरी स्तर के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि सिंह और अध्यक्ष श्याम शरण यादव और मृदुला शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सही समय के साथ आगे बढ़ाया जाए। नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर हॉलिस्टिक एडवांसमेंट कार्यक्रम के तहत खीरों ब्लॉक में भी प्रारंभिक स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। खीरों में प्रथम बैच में 90 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।कार्यक्रम में शिक्षकों को विभिन्न शैक्षिक सरोकारों जैसे विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण शास्त्र, विद्यालय आधारित आंकलन,समेकित शिक्षा राष्ट्रीय पहल, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया और आंकलन में आईसीटी का प्रयोग स्वस्थ विद्यालय और कल्याण तथा विभिन्न विषयों की शिक्षण शास्त्र जैसे गणित,विज्ञान,पर्यावरण, अध्ययन भाषा को बच्चों के लिए रुचि पैदा करने की जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों को पठन-पाठन रुचिकर बनाने के साथ-साथ आसान तरीके अपनाए जाने के कोई गुर भी सिखाए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण में संजय, गोबर्धन, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।