रायबरेली- ..और जब दवा के लिए घंटों मरीजों को करना पड़ा इंतजार
...और जब दवा के लिए घंटों मरीजों को करना पड़ा इंतजार
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- जिला अस्पताल के दवा काउंटर में कर्मचारियों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा। पहले उन्हें चिकित्सीय परामर्श के लिए ओपीडी में लाइन लगानी पड़ी। फिर दवा के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में आए हुए लगभग 1200 मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ। इसमें महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। डॉक्टर से परामर्श लेकर जब ये लोग दवा लेने काउंटर पर पहुंचे तो देखा कि वहां पहले से ही बहुत लंबी लाइन लगी है। दवा वितरण कक्ष में सिर्फ फार्मासिस्ट संदीप कुमार ही मौजूद थे। वही पुरुष और महिला मरीजों को दवाएं दे रहे थे। पूछने पर बताया गया कि यहां तैनात दूसरे फार्मासिस्ट छुट्टी पर हैं। जो युवा यहां इंटर्नशिप कर रहे थे, वे भी नहीं आए हैं। इसी वजह से अव्यवस्था हुई है। इस बाबत जब सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वे लखनऊ मीटिग में गए हुए हैं। मतलब कि पूरा दिन मरीजों को दवा के लिए हलकान होना पड़ा। प्रभारी सीएमएस डॉ. बीरबल ने बताया कि स्टाफ कम होने के कारण दिक्कत आई होगी। भविष्य में ऐसी समस्या नहीं आने दी जाएगी।