रायबरेली-आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को अब हर दिन हाईवे पर करनी होगी वाहनों की चेकिंग : डीएम
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को अब हर दिन हाईवे पर करनी होगी वाहनों की चेकिंग : डीएम
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- जिले में बढ़ती अवैध शराब बरामदगी से आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को अब हर दिन हाईवे पर वाहन चेकिंग करनी होगी। चेकिंग के दौरान उन्हें इस पर नजर रखनी होगी कि कहीं अवैध शराब की तस्करी तो नहीं की जा रही है। डीएम शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इधर, दो माह में करीब ढाई करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है। सदर कोतवाली, ऊंचाहार, हरचंदपुर आदि थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बरामद की गई। विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि प्रतापगढ़ के रास्ते अवैध शराब हरियाणा से बिहार भेजी जा रही है। शराब के कारोबारी रात में ही गाड़ियों के जरिए शराब को बिहार पहुंचाने का कार्य करते हैं। अवैध शराब की तस्करी न होने पाए, इसके लिए रात में अब आबकारी इंस्पेक्टरों की चेकिंग करनी होगी। बकायदा इसकी रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को देनी होगी। इस नए फरमान से आबकारी निरीक्षकों में हड़कंप मच गया है।
आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार, आबकारी निरीक्षक बछरावां कीर्ति प्रकाश पांडेय, आबकारी निरीक्षक लालगंज नरेंद्र श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक ऊंचाहार राजेश गौतम, आबकारी निरीक्षक सलोन देविका शुक्ला की हाईवे चेकिंग में ड्यूटी लगा दी गई है। सभी से कहा गया है कि प्रतापगढ़ के रास्ते से हरियाणा की अवैध शराब बिहार समेत अन्य जगहों पर भेजी जा रही है। इस पर नजर रखें और जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई करे। जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्या ने बताया कि रायबरेली जिले से होकर अवैध शराब बाहर भेजी जा रही है। इस कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए डीएम के निर्देश पर अब आबकारी निरीक्षक भी हर दिन-रात में हाईवे पर वाहन चेकिंग करेंगे। आबकारी निरीक्षकों को कहां-कहां पर चेकिंग की, इसकी रिपोर्ट भी हर दिन देनी होगी। शराब के कारोबारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।