रायबरेली(डलमऊ) -फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या
फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली(डलमऊ) – संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय महिला नेे फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज निवासी लालचंद्र नासिक में प्राइवेट जॉब करता है लाल चंद्र ने 20 अप्रैल को शहीद स्मारक मुंशीगंज के रहने वाले राम सजीवन की 22 वर्षीय पुत्री ममता के साथ विवाह रचाया था। रविवार की सुबह मृतक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।ससुरालजनों द्वारा सीएचसी डलमऊ लाया गया जहां चिकित्सक संजीव कुमार ममता को मृत घोषित कर दिया चिकित्सक द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुड़ गई सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों में गम का पहाड़ टूट पड़ा।
मृतका के परिजन तरह-तरह के आरोप ससुरालियों पर लगाते रहे। वही मृतका के परिजनों और ससुरालियों के बीच झड़प भी होने लगी लेकिन आनन-फानन में पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला को शांत करवा कर पति लालचंद ससुर लाल बहादुर व आरोपित सास को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर चली गई। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मृतका के पति नासिक में प्राइवेट नौकरी करता है मृतक अपने पति के साथ जाना चाह रही थी तभी उपजे विवाद में ममता को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। मृतका के पिता पुलिस विभाग में फालोवर के पद पर तैनात हैं। मृतका एक महीना मायके में रहकर 8-10 दिन पहले ससुराल आई हुई थी। मृतका के गले व पैरों पर रस्सी से बंधे होने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।