यूपी/सुल्तानपुर-पुरानी रंजिश में मारी गोली,घायल को जिला चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती,मौके पर पहुँची पुलिस,नामजद पड़ी तहरीर,फायर झोंकने वाले आरोपियों की तलाश शुरू,SO दुर्गाप्रसाद शुक्ल का कहना जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी,कूरेभार थाना क्षेत्र के मझवारा गाँव समीप का मामला
यूपी/सुल्तानपुर-पुरानी रंजिश में मारी गोली,घायल को जिला चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती,मौके पर पहुँची पुलिस,नामजद पड़ी तहरीर,फायर झोंकने वाले आरोपियों की तलाश शुरू,SO दुर्गाप्रसाद शुक्ल का कहना जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी,कूरेभार थाना क्षेत्र के मझवारा गाँव समीप का मामला pic.twitter.com/sxduPH40WS
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) December 19, 2019
*यूपी/सुल्तानपुर-पुरानी रंजिश में मारी गोली,घायल को जिला चिकित्सालय में करवाया
बुधवार की देर शाम कुड़वार थाना क्षेत्र के मझवारा गांव में एक युवक को बाइक सवार दो युवकों ने घर से बाहर बुला कर गोली मार दी । फायर की आवाज सुन आज पास के लोग दौड़े तो हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए । परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया । घायल व परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मझवारा ग्राम सभा के पूरे भरथी निवासी रमेश यादव पुत्र मोतीलाल यादव मुंबई में रहकर गाड़ी चलाते थे । बहन की शादी देखने के लिए गांव आकर रहने लगे थे । बुधवार लगभग 9 बजे गांव के ही अरुण यादव व अंकुर यादव देर इनके घर पहुंचे और आवाज देकर बाहर बुलाया । रमेश के बाहर निकलते ही अरुण यादव व अंकुर यादव ने पिस्टल से फायर झोंक दिया । गोली की आवाज सुनकर घर परिवार के लोग दौड़े तो हमलावर हवाई फायर करते हुए फरार हो गये । आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी मनीष यादव ने बताया घायल के पैर में दो गोलियां लगी हैं इन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है । घटना के बाबत कूरेभार थानाध्यक्ष ने बताया घटना की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पंहुच घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है । घटना की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।