यूपी/सुल्तानपुर-जिला पंचायत की ओर से पंडित दीनदयाल कामर्शियल बाजार सिरवरा रोड का भूमि पूजन जिला पंचायत परिसर में किया गया,
यूपी/सुल्तानपुर-जिला पंचायत की ओर से पंडित दीनदयाल कामर्शियल बाजार सिरवरा रोड का भूमि पूजन जिला पंचायत परिसर में किया गया,अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह व विधायक,ADM-E व CDO, AMA उदय शंकर सिंह इंजीनियर डॉक्टर राकेश सिंह यादव प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में हुआ संपन्न
सुलतानपुर 13 दिसम्बर/जिला पंचायत सुलतानपुर के प्रबन्धाधीन निर्मित होने वाले सिरवारा रोड छाउनी स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय शापिंग काम्पलेक्स जिसका निर्माण शासन की स्वीकृति के क्रम में आज विधिवत मंत्रोचारण कर भूमि पूजन अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह द्वारा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र व अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की गरिममयी उपस्थिति में किया गया।
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत व विधायक सुलतानपुर ने कहा कि यह जिला पंचायत सुलतानपुर की अत्यन्त महत्वाकांक्षी परियोजना है, इससे जनपद के युवा उद्यमियों, बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त होगा। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सात अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल/कांजी हाउसों का पुर्ननिर्माण कर सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है, जिससे निराश्रित/बेसहरा गोवंशों को संरक्षण प्रदान कर अवारा गोवंशों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने एवं कृषकों की फसल को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यों के सफल प्रतिपादन के फलस्वरूप जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा उपरोक्त काम्पलेक्स के निर्माण हेतु प्रस्तुत नक्शा नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र सदर सुलतानपुर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के दृष्टिगत उनके द्वारा मानचित्र का अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिला पंचायत की प्रगति के लिये किये जाने वाले सार्थक प्रयास मील का पत्थर साबित होंगे तथा जिला पंचायत सुलतानपुर की गणना प्रदेश की सर्वोत्तम जिला पंचायत बनाने में हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा।
भूमि पूजन के समय अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश कुमार यादव, अवर अभियन्तागण सहित जिला पंचायत स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
——————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।