यूपी/सुलतानपुर-DM सी इंदुमती की छापेमारी अभियान में मचा हड़कंप,महफ़िल रेस्टोरेंट में हुक्का बार मे कश मारते हुए 5 लोगो को हिरासत में लेनें की की कार्यवाही,कई सरकारी अंग्रेजी व वियर की दुकानों का किया निरीक्षण
*जब चेकिंग के लिए मौके पर पहुँची जिलाधिकारी तो अवैध कारोबारियों सहित संदिग्धों में मचा अफरा तफरी का माहौल*
सुल्तानपुर फ्लैश बीती रात जिले के नगर में उस वक़्त हड़कम्प सा मच गया जब जिले की मुखिया खुद रात्रि गस्त व चेकिंग अभियान में निकल पड़ी, जिलाधिकारी *सी इंदुमति* नकली शराब व रात्रि में नशेड़ियों सहित मनचलों पर लगाम लगाने के लिए खुद सरकारी ठेकों व अन्य संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया, शहर के पाश इलाको जैसे कि सिविल लाइन अंतर्गत पड़ने वाले सरकारी अंग्रेजी व वियर की दुकान का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी जब अमहट स्तिथ *शेरे पंजाब ढाबा,मुस्कान ढाबा,महफ़िल रेस्टोरेंट* पर अपना छापेमारी अभियान चलाया,जिलाधिकारी की छापेमारी अभियान पर महफ़िल रेस्टोरेंट में हुक्का बार सक्रिय रूप से संचालित पाया गया,हुक्का बार मे कश मारते हुए 5 लोगो को हिरासत में लेनें की कार्यवाही के साथ महफ़िल हुक्का पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमति ने अपने छापेमारी अभियान को विराम दिया,आज जिलाधिकारी के औचक छापेमारी अभियान ने उन सभी लोगो मे हड़कम्प मचा दिया जिन्होंने *सरकारी लाइसेंस तो मंदिरा बिक्री के लिए प्राप्त किया है लेकिन शायद उस सरकारी दुकान को मॉडल शाप के रूप में चला रहे है* अधिकतर शाम होते ही ये दुकानें चाहे अंग्रेजी शराब की हो या वियर चाहे देशी शराब की हो वहां पीने वालों का जमावड़ा इस कदर लगता है जैसे कोई मॉडल शॉप की हो दुकान,फिलहाल विगत कई दिनों से *एसपी हिमांशु कुमार* खुद नशा खोरो पर लगाम लगाने के लिए सरकारी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए दर्जनो नशा खोरो को हवालात राह दिखा चुके है, लेकिन आज चर्चाओं का बाजार गर्म इस बात से गर्म हो चुका है कि अब जिले के दोनों जिम्मेदार अधिकारी रोड पर उतर अपराध पर अंकुश लगाने की मुकम्मल कोशिश में है,जिससे आम जनता में भय मुक्त माहौल व अराजकता भय फैलाने वालों सहित असलीलता करने वालो में हड़कम्प सा मचा है।
कच्ची एवं नकली शराब की धरपकड़ हेतु जिलाधिकारी सी इंदुमती ने आबकारी टीम के साथ रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक नगर की शराब एवं बियर की दुकानों सहित ढाबों में आकस्मिक छापेमारी की l छापेमारी के दौरान उन्होंने जिला पंचायत गेट के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तथा मेहमान होटल के पास स्थित बियर की दुकान पर जाकर छापा मारा इसी के साथ जिलाधिकारी अमहट के पास शेरे पंजाब ढाबा मुस्कान ढाबा एवं महफिल रेस्टोरेंट कैफे में छापा मारा l महफिल रेस्टोरेंट कैफे में हुक्का बार मिला जहां पर पांच युवा हुक्का पीते पकड़े गए l हुक्का बार को सील कर दिया गया तथा आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l छापेमारी के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उप जिलाधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी नगर सहित आबकारी टीम के अधिकारी उपस्थित रहे l