यूपी/सुलतानपुर-DMसी इंदुमती ने ग्राम सभा की बैठक में ही हो पट्टे की कार्रवाई पर भ्रष्टाचार अथवा पैसे के लेनदेन कि सूचना पर दी गंभीर परिणाम की चेतावनी

0 198

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-ग्राम सभा की बैठक में ही हो पट्टे की कार्रवाई
जिलाधिकारी सुल्तानपुर सी इंदुमती ने समस्त राजस्व के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्राम सभा में पट्टे की कार्यवाही विधिक प्रक्रिया के अनुसार की जाए। पात्रता के अनुसार गरीब से गरीब असहाय एवं निर्मल लोगों को ही आवासीय पट्टा दिया जाए पट्टे की कार्रवाई में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार अथवा पैसे के लेनदेन कि सूचना पर गंभीर परिणाम होंगें। पट्टा करने वालों एवं गलत लाभ पाने वालों दोनो के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जएगी।