यूपी/सुलतानपुर-ATM जालसाज चढ़े पुलिस के हत्थे,स्विफ्ट डिजायर कार के साथ चोर गिरफ्तार
यूपी/सुलतानपुर-जहां सुबह DM की कार्यवाही पर मैरिज लान संचालकों में हड़कंप,तो वही दूसरी तरफ ATM जालसाज चढ़े पुलिस के हत्थे
सुल्तानपुर- चेकिंग के दौरान एटीएम चोर चढ़े पुलिस के हत्थे। स्विफ्ट डिजायर कार से 4 एटीएम चोर गिरफ्तार। भोले भाले लोगों से एटीएम बदल कर लाखों का कर चुके थे वारा न्यारा। 6 एटीएम कार्ड, 1 लैपटॉप, 2 स्वाइप मशीन और 10300 रुपए बरामद। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवाढ घाट पुल से हुई गिरफ़्तारी
6 अदद एटीएम कार्ड, 1 अदद लैपटाप , 2 अदद स्वाइप/ कार्ड रीडर मशीन, 1 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व10,300 रूपये बरामद 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद थाना कादीपुर मय हमराही थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की चेकिंग की जा रही थी तो जरिये मुखविर सूचना मिली कि संदिग्ध कार जिसमें एटीएम चोर है जो चांदा की तरफ से कादीपुर बाजार की तरफ आ रही है । मुखबीर के इस सूचना पर उ0नि0 सैफुल्लाह अहमद व उ0नि0 विरेन्द्र कुमार सोनकर व मय हमराह पुलिस बल के थाना कादीपुर क्षेत्र के देवाढ घाट पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर चेक किया जा रहा था कि सामने से सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार आती दिखायी दी तो पुलिस द्वारा घेरा बन्दी करके कार को रोका गया । कार में बैठे 4 संदिग्ध व्यक्ति को उतार कर नाम पता पूछने पर कमशः 1- संजय उम्र पुत्र मेवालाल नि0 पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर 2- धर्मेन्द्र उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवरतन नि0 अरगूपुर कला थाना शांहगंज जौनपुर 3- दिनेश राजभर उम्र 26 वर्ष पुत्र सिधारी नि0 महुजा नेवादा थाना बरदह आजमगढ 4- श्रवण राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रकाश राजभर नि0 मीरपुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर बताया तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्तियो के पास से कई एटीएम कार्ड व एक लैपटाप व दो स्वाइप कार्ड मशीन तथा 10 हजार 300 सौ रूपये मिला । कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे पास जो एटीएम कार्ड है हमारे नही है ये कार्ड हम लोगो ने कम पढे लिखे लोगो से धोखाधडी व हेराफेरी करके एटीएम मशीन से पैसा निकालते समय लोगो से बदले है । एक व्यक्ति एटीएम बदलता है दुसरा व्यक्ति स्टार दबाकर प्रक्रिया को बाधित कर देता है तीसरा व्यक्ति एटीएम के बाहर खडा रहाता है व चौथा व्यक्ति गाडी में बैठा रहा है । मौका पाकर हमलोग उस कार्ड धारक का एटीएम बदल लेते है व दूसरी जहग जाकर पैसा निकाल लेते है । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 547/19 धारा 41/411/413/419/420/34 भा0द0वि0 व 66सी /66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तगण–
1. संजय उम्र 28 वर्ष पुत्र मेवालाल नि0 पौधन रामपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
2. धर्मेन्द्र उम्र 40 वर्ष पुत्र शिवरतन नि0 अरगूपुर कला थाना शांहगंज जौनपुर
3. दिनेश राजभर उम्र 26 वर्ष पुत्र सिधारी नि0 महुजा नेवादा थाना बरदह आजमगढ
4.श्रवण राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रकाश राजभर नि0 मीरपुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
बरामदगी-
1- 06 अदद एटीएम कार्ड
2- 01 अदद लैपटाप
3- 02 अदद स्वाइप/ कार्ड रीडर मशीन
4- 10,300 रूपये
5- 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उप निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
2.उप निरीक्षक विरेन्द्र कुमार सोनकर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
3.का0 दिनेश कुमार थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
4. का0 राजबहादुर पटेल थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
5.का0 जितेन्द्र यादव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
6. का0 नीरज यादव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर
7.का0 जनार्दन यादव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर