यूपी/सुलतानपुर-16दिसम्बर को जिला/तहसील/ब्लाक मुख्यालयों पर मतदाता रजिस्ट्रेशन का किया जायेगा शुभारम्भ

0 185

- Advertisement -

मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ 16 दिसम्बर से

सुलतानपुर 12 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देश पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 1.1.2020 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-आलेख्य प्रकाशन हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 16 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। इसी के साथ ही 15 जनवरी तक ही आपत्तियों को प्राप्त किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) ने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने के साथ ही युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक दर्ज कराये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कालेजों में मतदाता पंजीकरण हेतु एक समन्वयक सहित हेल्पडेस्क की व्यवस्था की जायेगी, ताकि अर्हता प्राप्त सभी छात्रों का बिना कठिनाई के पंजीकरण हो सके। अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन की तिथि 16 दिसम्बर को जिला/तहसील/ब्लाक मुख्यालयों पर मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम के वृहद प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाये।
बैठक में एसडीएम बल्दीराय, एसडीएम लम्भुआ, एसडीएम जयसिंहपुर, एसडीएम कादीपुर, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार सहित मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
——————————————————–

- Advertisement -