यूपी/सुलतानपुर-हलियापुर के 29 राजस्व गांवो को बल्दीराय तहसील में किया गया शामिल

0 338

- Advertisement -

*हलियापुर के 29 राजस्व गांवो को बल्दीराय तहसील में किया गया शामिल*
*केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मिर्ति ईरानी के प्रतिनिधि हिन्देश सिंह ने दी जानकारी*
सुल्तानपुर-मंत्रिपरिषद में जिले की तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक क्षेत्र हलियापुर के 29 राजस्व गांवो को बल्दीराय तहसील में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई।हलियापुर गांव निवासी समाज सेवी धनंजय सिंह व भाजपा नेता अवधेश सिंह की अगवाई में हलियापुर उत्थान समिति के बैनर तले ग्रामीणों के साथ तत्कालीन जिलाधिकारी यस.राजलिंगम के समक्ष हलियापुर के 29 राजस्व गांवो को बल्दीराय तहसील में शामिल करने को लेकर प्रदर्शन किया था।बद्री विशाल सिंह,उमा रमण सिंह,रण विजय सिंह,विजय सिंह,अमर बहादुर सिंह,समरजीत सिंह,अवधेश सिंह, हीरा लाल,गोविंद सिंह,राम प्रसाद यादव,विक्रम सिंह आदि ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।