यूपी/सुलतानपुर-नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक अन्य आरोपी की तलाश जारी,24 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद

0 216

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक अन्य आरोपी की तलाश जारी,24 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद

ANCHOR- खबर सुल्तानपुर से है जहां अपहरण की हुई नाबालिग बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही लड़की को मेडिकल के लिये भेज दिया गया है और एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

वीओ- दरअसल ये मामला है कूरेभार थानाक्षेत्र का। जहां बीती रात कूरेभार थानक्षेत्र के एक गांव में बरसी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान ही पड़ोस की रहने वाली 14 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई। जिस पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को अपहरण की आशंका जताते हुये पुलिस को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुये पीडित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घर वालों और रिश्तेदारों जांच के दौरान ही दोस्तपुर थानाक्षेत्र के नरायनपुर कला गांव के रहने वाले दिवाकर उपाध्याय के घर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। दरअसल दिवाकर उपाध्याय ही बीती 7 दिसम्बर कूरेभार स्थित गांव में निमंत्रण आया हुआ था, वहां से वापस आते समय इसने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग बच्ची को अपने एक साथी के साथ जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने घर पर रख लिया। लेकिन पुलिस भी जांच के आधार पर इसके घर पहुंच गई और दिवाकर उपाध्याय के घर से बच्ची को 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बच्ची के अपहरण के मामले में दिवाकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अन्य आरोपी अनिल उपाध्याय की तलाश की जा रही है। फिलहाल बच्ची को मेडिकल के लिये भेजा गया है।

बाइट-शिवराज-अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर