यूपी/सुलतानपुर-गोमती मित्र मंडल ने सर्द सुबह में ३ घंटे लगातार श्मशान स्थल पर किया श्रमदान

0 182

- Advertisement -

*गोमती मित्रों का संकल्प महान, लगातार करते श्रमदान*

गोमती मित्र मंडल ने शनिवार को सर्द सुबह में ३ घंटे लगातार श्मशान स्थल पर श्रमदान करने के बाद रविवार को भी विपरीत मौसम में सीता कुंड धाम पर अपना साप्ताहिक श्रमदान प्रातः ६:०० से ९:०० बजे तक जारी रखा, गोमती मित्रों का कैसी भी विकट परिस्थिति हो साप्ताहिक श्रमदान कभी भी नहीं रुकता,श्रमदान की शुरुआत गोमती मित्र मंडल ने देश के पूर्व गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पे मां गोमती के तट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शुरू की और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया,साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने उपस्थित गोमती मित्रों से आवाहन किया कि हर गोमती मित्र अपने-अपने वार्ड में परिवार के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान जागरूकता कार्यक्रम चलावे,जिसका सभी गोमती मित्रों ने सहर्ष समर्थन किया,श्रमदान कार्यक्रम में रतन कसौधन,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा,संत कुमार,दिनकर प्रताप सिंह,रामेंद्र सिंह,प्रिंस सिंह, सौरभ, दीपक,रामकुमार,आमोद,जय नाथ,वासु,श्याम आदि उपस्थित रहे।।

- Advertisement -