यूपी/सुलतानपुर-कानों कान खबर न होना वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही हैं और माँ हैं कि उसको पता नही की कब उसके लड़के ने गिरगिट की तरीके से रंग बदल लिया

0 410

- Advertisement -

सुल्तानपुर- कानों कान खबर न होना वाली कहावत यहां चरितार्थ हो रही हैं और माँ हैं कि  उसको  पता नही की कब उसके लड़के ने गिरगिट की तरीके से रंग बदल लिया है और अपने लड़के के कारनामे से  आज तक अंजान बनी है ,जानकारी मिली है कि पूर्व में भी कई बार सरकारी राशन की चोरी हो चुकी हैं ।हम बात कर रहे हैं हलियापुर थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित हनुमान मंदिर के पास सरकारी सस्तते गल्ले दुकान के कोटेेेदार शान्ती देवी का 

कोटेेेदार शान्ती देवी का लड़का ही निकला चोर,

- Advertisement -

21 कुंतल सराकारी अनाज बरामद, 

क्या है पूरा मामला–/
पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट

 

चोरी की घटना का 12 घंटे में अनावरण ,21 कुंतल सराकारी अनाज बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराधो के अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर में दिनांक-02.12.2019 को वादिनी शान्ती देवी ने थाना में आकर तहरीर दी कि मेरी सरकारी गल्ले की दुकान का गोदाम हलियापुर बाजार हनुमान मंदिर पास है । जिससे गेंहू व चावल 46 कुन्तल व 35 लीटर तेल चोरी हो गया है । जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-184/19 धारा 457/380 भा0द0वि0 अज्ञात चोरो विरुद्ध पजीकृत किया । विवेचना शुरु की कर थानाध्यक्ष हलियापुर मय हमराही घटना के सफल अनावरण हेतु जब घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तो यह बात सामने आई कि कोटा धारक वादिनी मुकदमा शांति देवी का पुत्र रंजीत कुमार यादव द्वारा ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया व पूर्व से कोटे के माल को चोरी से बेचता रहा है । आज दिनांक-03.12.2019 को आमघाट पुल के पास मरीपरी मंदिर के सामने से अभियुक्त रंजीत कुमार यादव को माल के साथ गिरफ्तार कर सराकारी अनाज बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम वा पता–
रंजीत कुमार यादव पुत्र स्व0 भगवान यादव निवासी गौहनिया थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष

मु0अ0सं0- 184/19 धारा 457/380/411

बरामद माल का विवरण –
1– 12 कुंटल चावल सरकारी कुल 24 बोरी !
2– 09 कुंटल गेहूं सरकारी कुल 18 बोरी
प्रत्येक बोरी 50 के 50 किलोग्राम की

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मो0अरशद थानाध्यक्ष हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
2- उ0नि0 सुशील कुमार थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
3-हे0 कां0 सरफुद्दीन थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर
4- कां0 मुकेश मौर्य थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर