यूपी/सुलतानपुर- अचानक वर्षा के कारण बढ़ी ठंड पर DM ने सुनाया आदेश,ध्यान ना देने पर होगी कड़ी कार्यवाही

0 306

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर- अचानक वर्षा के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी इंदुमती ने समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /पंचायतों को निर्देशित किया है कि वह क्षेत्र भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, रैन बसेरों में न सिर्फ सुविधाएं हों बल्कि इनका उपयोग भी जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए, साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं, खुले आसमान के नीचे अथवा सड़क पर कोई सोता हुआ मिले तो तत्काल उसे नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाया जाए l
[: अचानक वर्षा के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी इंदुमती ने समस्त उप जिलाधिकारी,
, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /पंचायतों
सहित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया है कि वह जनपद में संचालित गो वंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर गोवंश के ठंड के बचाव हेतु अलाव, ढकने की व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार दवाई आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए l इसके साथ ही उन्होंने नियमित गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी गोवंश को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे l

- Advertisement -

[ ठण्ड एवं शीतलहरी से बचाव हेतु अलाव व रैन बसेरा/ शेल्टर होम स्थापित।

सुलतानपुर 13 दिसम्बर/ जनपद में ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव हेतु प्रशासन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में स्थायी रैन बसेरा, गोलाघाट टैम्पों स्टैण्ड के पास तथा जिला चिकित्सालय में अस्थायी रैन बसेरा एवं टाउन एरिया कादीपुर के बारात घर एवं कार्यालय कैम्पस नगर पंचायत दोस्तपुर के अन्दर स्थायी रैन बसेरा स्थापना की गयी है, जिसमें (गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौंचालय एवं अलाव इत्यादि) की समुचित व्यवस्था है तथा रैन बसेरा/शेल्टर होम क्रियाशील है।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा सभी सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के बचाव हेतु स्थापित रैन बसेरा/शेल्टर होम में तत्काल स्थापित करें तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले स्थान पर सोता हुआ असुरक्षित न मिले। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्तर पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जनपद के अन्तर्गत तहसील सदर में 10 स्थानों पर, कादीपुर तहसील में 15 स्थानों पर, लम्भुआ तहसील में 13 स्थानों पर, जयसिंहपुर तहसील में 14 स्थानों पर तथा बल्दीराय तहसील में 08 स्थानों पर एवं स्थापित गोशालाओं में निरन्तर अलाव जलाये जायें, जिनकी संख्या में शीतलहरी के दृष्टिगत उत्तरोत्तर वृद्धि की जायेगी।
जनपद के निराश्रित एवं कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत अनुरोध है कि नगर पालिका तथा टाउन एरिया में स्थापित रैन बसेरा/शेल्टर होम में तत्काल शरण लें, जिससे शीतलहरी एवं ठण्ड से उनका बचाव हो सके। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी ने दी।