यूपी/बलरामपुर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्ना और बकास लदे ओवरलोड वाहन, नहीं काबू कर पा रहा प्रशासन

0 353

- Advertisement -

यूपी/बलरामपुर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्ना और बकास लदे ओवरलोड वाहन, नहीं काबू कर पा रहा प्रशासन।

रिपोर्ट-अशोक कुमार पाल

- Advertisement -

बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में यातायात नियमो की खुले आम उडाया जा रहा चीनी मिलों को जा रहे ओवर लोड गन्ना वाहन और फैक्ट्री से निकलने वाले बकास की गाड़ियां। जिससे आये दिन घण्टो जाम की समस्या तो रहती है तो वही दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बना हुआ है जबकि परिवहन विभाग के दावों को देखा जाय तो सत्यता से कोसो दूर दिखाई पड़ रहा है अधिकारियों के ओवर लोड पर नियंत्रण के दावों की सच्चाई जमीनी स्तर पर कहीं भी दिखाई नही पड़ रहा। खुलेआम ओवरलोड ट्रक ट्राले सड़को पर फर्राटे भरते नजर आ रहे। और अक्सर आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं के कारण बनते है। जबकि जनपद की पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए कुछ वाहनों का चालान कर अपनी कोरम को पूर्ण करती हुई दिखाई दे रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या चीनी मिल मालिकों पर या ओवर लोड वाहनों पर स्थानीय प्रशासन का नियंत्रण नही रह गया है या सरकारी तंत्र को खरीद चुके है यह चीनी मिल जिससे कोई भी समस्या अधिकारियों को दिखाई नही पड़ रहा।